शिवपुरी। न्यू ब्लॉक स्थित गायत्री परिवार एक्यूप्रेशर हेल्थ पार्क में गुरुवार 23 मार्च शाम 4:00 बजे से कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इस शिविर में स्तन और गर्भाशय के कैंसर तथा स्त्री रोग का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा! उक्त आयोजन तथागत फाउंडेशन शिवपुरी एवं गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से किया जाएगा
उक्त शिविर अब प्रति महीने दूसरे और चौथे गुरुवार को आयोजित किया जाता है। इस शिविर में गर्भाशय और ब्रेस्ट कैंसर का परीक्षण महिला चिकित्सक के द्वारा किया जावेगा तथा जांच आदि भी उपलब्ध करवाई जा रही है, साथ ही स्त्री रोग भी स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण और निदान किए जाएंगे। इस शिविर का उद्देश्य ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ भ्रान्ति का निराकरण और समुचित इलाज करना है।