शिवपुरी। कोली समाज महासंघ के तत्वाधान में कोली समाज का 23वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल 2023 को कबीर मंदिर घोसीपुरा हनुमान मंदिर बगीचा में आयोजित किया जाएगा जिसके लिए वर वधुओं के पंजीयन शुरू हो गए हैं।
समाज एवं सम्मेलन समिति के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल शाक्य बनवरिया बल्लू ने बताया कि कोली समाज के लोगों से अपील की जाती है वे अपने विवाह योग्य बालक बालिकाओं के पंजीयन सम्मेलन में विवाह हेतु करवायें, सम्मेलन में शादियां करने से दहेज प्रथा पर रोक लगती है और सामाजिक भाईचारा की भावना बढ़ती है।
सम्मेलन की तैयारियों के लिए बैठक गत दिवस आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से कन्हैयालाल शाक्य बनवरिया बल्लू को अध्यक्ष बनाया गया। इस बैठक में महंत बालकदास, भगवानलाल चंदौरिया, हरपाल चंदौरिया, भोगीराम शाक्य, भगवानलाल डडोखरिया, राजेन्द्र सिनोरिया, श्रीकृष्ण शाक्य, हरिदास माहौर, मदन देशवारी, पूर्व अध्यक्ष अशोक डडोखरिया, नारायण चंदेनिया, नारायण ठेकेदार, महेश शाक्य, विनोद वनवरिया, धर्मवीर शाक्य, राकेश शाक्य, नरेन्द्र केडी आदि मौजूद थे।