शिवपुरी। सिटी कोतवाली पुलिस ने आज बाईक चोर गिरोह को पकडने में सफलता हासिल की है। यह चोर गिराहे बाइक चोरी कर एक मैकैनिक को देते थे और बाइक मैकैनिक चोरी की गाडियो को काटकर समान निकल कर दूसरी गाडियो मे लगाकर बेच देता हैं। कोतवाली पुलिस 18 मोटर सायकले एवं 05 मोटर सायकल के इंजन बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनो श्रीराम कॉलोनी से एक बाइक चोरी हुई थी,मुखबिर की सूचना पर इस बाइक को चुराने वाले चोरो को पकडा,जब उनसे पुलिस ने पूछताछ की तो इस गिरोह के तार से तार जुडना शुरू हो गए।
पोहरी चौराहे पर स्थित अनिल धाकडा पुत्र उपाई धाकड निवासी फतेहपुर की पोहरी वायपास पर बाइक सुधारने का काम करता है। अनिल धाकड को शिव कुमार धाकड़ डेहरवारा उम्र साल, रमाकांत रावत निवासी गिरमानी उम्र 29 साल,कार्तिक धाकड,वीरन्द्र धाकड शहर से बाइक चुराकर बेचने का काम करते थे।
साथ ही गिरोह के पांचों सदस्य ऐसे बाइक मालिकों को ढूंढते थे। जिनकी पुरानी बाइक के इंजन लगभग खराब हो चुके हैं। उक्त बाइक मालिक की बाइक में दूसरा इंजन लगाकर पैसे कमाते हैं। साथ ही शहर से चोरी की हुई बाइकों को ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते हैं। इस गिरोह का मास्टर माइंड कार्तिक धाकड फरार है। पुलिस ने इस गिरोह से अलग अलग क्षेत्रो से 18 बाइक और 8 इंजन बरामद किए है।
पकड़े गये वाहन चोरों से एवं फरार सदस्य के मिलने पर और भी मोटर सायकल बरामद होने की उम्मीद है इस पूरी घटनाक्रम में थाना कोतवाली के थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया, उ.नि. आदित्य राजावत, उनि सुमित शर्मा, उनि दीपक पालिया सउनि अमृतलाल प्र. आर. 142 नरेश यादव, प्रआर. 531 गणेश रावत, प्रआर, कुलदीप शर्मा, प्रआर 504 उदल सिंह गुर्जर, आर. 206 भूपेन्द्र व्यादव, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 978 टिंकू सिंह, आर. 528 महेन्द्र सिंह, आर. 309 शिवकुमार, आर. चा. 446 रामजी पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।