शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सलैया गांव में एक 16 साल की किशोरी के शव संदिग्ध परिस्थिति में कुएं में उतराता मिला है। सूचना के मौके पर पहुंची अमोला थाना पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 16 साल की किशोरी का शव गांव के कुएं में देखा गया। परिजनों की मानें तो निशा रात में घर पर खाना खा कर सो गई थी। सुबह निशा अपने बिस्तरों पर नहीं मिली। जब निशा की तलाश की तो निशा का शव गांव के कुएं में उतराता मिला।
आमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव का कहना है कि आज सुबह एक लड़की का शव गांव के कुएं में मिलने की सूचना मिली थी। शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम कराया है। डॉक्टरों के मुताबिक नाबालिग की मौत पानी मे डूबने से हुई है। नाबालिग की जेब एक मोबाइल बरामद हुआ है। घर पर सोई हुई नाबालिग कुएं तक कैसे पहुँची और कैसे कुएं में गिरी या कूदी, पुलिस इस बात की जांच बारीकी से कर रही है।