Shivpuri Job News : गीता पब्लिक एवं शिशुकुंज में 3 मैनजर्स 22 प्री प्राइमरी टीचर्स की पोस्ट वैकेंसी

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध स्कूल गीता पब्लिक स्कूल की ब्रांच स्कूल जूनियर विंग शिशुकुंज में टीचर्स की वैकेंसी जारी की है। वैकेंसी महिलाओं के लिए रिजर्व है। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शिशुकुंज के लिए मैनेजर की 3 पोस्ट जिसमें योग्यता ट्रेंड, पोस्ट ग्रेजुएट व फ्लूएंट इन इंग्लिश होना अनिवार्य है। प्री प्राइमरी टीचर्स के लिए ट्रेंड, ग्रैजुएट व फ्लूएंट इन इंग्लिश होना अनिवार्य है।

नए सत्र(2023-24) से गीता पब्लिक स्कूल अपना दूसरा शिशुकुंज जूनियर ब्रांच शांति नगर, फिजिकल रोड पर ओपन होने जा रहा है। ऑफिस सेक्शन इसी माह(मार्च) की 15 तारीख तक ब कक्षाएं 1 अप्रैल 2023 से प्रारंभ हो जाएंगी नई ब्रांच के लिए भी आवेदन मेन ब्रांच गीता पब्लिक स्कूल फतेहपुर मैं जमा होंगे। आवेदन 6 मार्च से किए जा सकेंगे। सीनियर क्लासेस के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे