पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के भटनावर कस्बे में एक बलात्कार के आरोपी युवक ने अपने घर पर साड़ी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि युवक बलात्कार के मामले में 14 माह तक जेल में बंद था कुछ माह पूर्व ही वह जमानत पर जेल से बाहर आया था। भटनावर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भटनावर चौकी क्षेत्र के भटनावर गांव के लोहपीटा मोहल्ला में रहने वाले 21 वर्षीय शिशुपाल पुत्र दुक्खी राम पाल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि शिशुपाल ने कुछ वर्ष पहले एक नाबालिग के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था।
इसके बाद उसे न्यायालय ने सजा सुनाई थी करीब 14 माह की जेल काटने के बाद 4 माह पहले वह जेल से पेरोल पर बाहर आया था। शिशुपाल को लगातार सजा पड़ने का डर सता रहा था। इसी के चलते शिशुपाल ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
भटनावर चौकी प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।