पोहरी। पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 जखनौद में इन दिनों वार्डवासी मरे पड़े मवेशियों की बदबू से परेशान हैं। स्थिति यह है कि पिछले 3 दिनों से बीच बस्ती में मरे पड़े कई मवेशियों की बदबू से वार्ड वासी परेशान है। वार्ड पार्षद कविता आदिवासी द्वारा इसकी शिकायत किए जाने के बाद भी बेलगाम हुआ नगर परिषद का सफाई अमला इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है
जिस कारण लोग बदबू से परेशान है। मरे हुए मवेशियों में कीड़े पड़ने और कुत्तों के नाचने के कारण मरे मवेशियों में भयंकर सड़ांध उठ रही है जिससे जखनौद की आदिवासी बस्ती में संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है।
यहां आपको बता दें कि पोहरी नगर परिषद में एक सैकड़ा सफाई कर्मचारियों का आमला मौजूद है वही प्रतिमाह नगर परिषद में सफाई के नाम पर डीजल पेट्रोल इत्यादि पर लाखों रुपए का खर्चा किया जा रहा है। इन सबके बाद भी नगर में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे है यहां अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं।