ठाकुर बाबा की मूर्ति छतिग्रस्त, कुत्ता को भगाने मारी थी ईट- घोड़े में जा लगी- Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग की भटनावार चौकी क्षेत्र में स्थित भटनावर गांव में स्थित कुम्हार मोहल्ले में ठाकुर बाबा की मूर्ति छतिग्रस्त करने की खबर आ रही है। मूर्ति छतिग्रस्त होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी।

जानकारी के अनुसार भटनावर गांव के ग्रामीण आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि ठाकुर बाबा की मुर्ति का घोडा छतिग्रस्त अवस्था में है। इस मामले की खबर गांव में फैल गई। देखते देखते कई ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही भटनावर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

भटनावर चौकी पुलिस ने मूर्ति तोड़ने के आरोप में अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में बताया गया है कि मंदिर के अंदर एक कुत्ता आपत्ति जनक समान अपने मुंह में दबाकर पहुंच गया था ग्रामीण ने देख लिया और उसे भगाने के लिए उसमें ईट उठाकर फैकी कुत्ता तो भाग गया लेकिन ईट सीधे ठाकुर बाबा के घोड़े में जा लगी जिससे घोड़े का पांव टूट गया।