पिछोर। खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले कमानपुर से मिल रही है,जहां कटी फसल को लूटने के प्रयास कर रहे दंबगो को रोकने पर 8 लोगो ने मिलकर देवरानी और जेठानी की लट्ठों से मारपीट कर दी है। घायल देवरानी जेठानी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। घायलों को कहना है कि यह दबंग पिछले 5 साल से हमें परेशान कर रहे है।
जानकारी के अनुसार पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव कमालपुर में 28 मार्च की दोपहर 11 बजे कमानपुर गांव में रहने वाली मिथिला पत्नी विनोद बंशकार उम्र 40 साल अपनी देवरानी मनीषा वंशकार मिलकर अपने खेत पर गेंहू की फसल काट रहे थे तभी खेत पर चैनू बाढाई,महेद्र बाढई व राजपाल बाढई आ गए और हमारी कटी फसाले के बने पूरो का उठाने लगे।
मिथिला ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो तीनों ने मिलकर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी,मिथिला को बचाने उसकी देवरानी मनीषा आई तो उसकी मारपीट शुरू कर दी और इन लोगों ने जब तक लठ्ठ मारे जब तक यह मरणासन्न नही हो गई। इस मारपीट में घायल दोनो महिलाओं को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां इनका उपचार किया जा रहा है।
घायल मिथिला ने बताया कि यह इनका खेत हमारे खेत के पास ही है यह हमें पिछले 20 साल से किसी न किसी बात पर झगड़ा कर रह है अब यह हमें पिछले 5 साल से अधिक परेशान कर रहे है यह हमारी खड़ी फसल को काट कर ले जाते है। हम अब यहां घायल होकर इलाज करा रहे है और वहा वो हमारी फसल काट रहे है।