Pichhore News- बेटे ने बाप को पैसो के कारण लाठी से पीट-पीट कर मार डाला, मां पहुंची थाने

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव जुंगीपुर गावं से मिल रही है कि पैसा के खातिर एक बेटे ने अपने बाप की हत्या कर कर दी,बेटे ने उसमें लगातार लठ्ठ मारे इस कारण वह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मुन्नू पुत्र मोहनलाल कुशवाह उम्र 65 साल निवासी जुंगीपुर अपनी पत्नी हरकुअर और बहु भूरी के साथ खेत में गेंहू काट रहा था। तभी खेत पर बेटा सुरेश कुशवाह आ गया और पिता से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगा। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र ने पिता के सिर में लाठी मार दी।

बताया गया है कि आरोपी लट्ट मारने के बाद घायल पिता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया उसके बाद वह उसे घर ले आया। जहां रात्रि में पिता की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।