Pichhore News- बाइक की चेन टूटकर उलझ गई,बाइक के साथ घिसटता चला गया युवक - मौके पर मौत

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में एक बाइक सवार की मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि चलती हुई बाइक की चेन टूट जाने के कारण बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भरत पुत्र अमोल परिहार उम्र 30 साल निवासी नदावन अपने घर से बाइक से पिछोर जा रहा था,जैसे ही अमोल मदनपुर की पुलिस के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक के चैन टूट गई और उलझ गई इससे बाइक असंतुलित होकर रोड पर फिसल गई। अमोल भी बाइक के साथ कई मीटर तक घसीटता चला गया,जिससे उसकी सिर में गंभीर चोटें आई।

इस हादसे में अमोल की मौके पर ही मौत हो गई। अगर अमोल हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच जाती। मौके पर पहुंची पुलिस ने अमोल की लाश को पीएम के लिए भिजवाते हुए मर्ग कायम कर लिया है।