Pichhore News- 14 साल की किशोरी का अपहरण, खंडहर में ले जाकर बलात्कार: दोस्त कर रहा था चौकीदारी

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली 14 वर्षीय किशोरी के अपहरण कर बलात्कार का मामला सामने आया हैं। किशोरी ने अपने गाव के 2 युवको पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपितो के

जानकारी के अनुसार कुटवाली गांव की एक 14 वर्षीय किशोरी ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने घर में अकेली थी। तभी गांव का ही जॉनी जाटव अपने साथी धर्मवरी जाटव के साथ आया और उसे बाईक से गांव में ही एक खण्डर स्थान पर ले गया। 

जहां आरोपी ने जॉनी ने किशोरी के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। जबकि उसका साथी बाहर खडा होकर उसकी पेहरेदारी करता रहा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी जॉनी के खिलाफ रेप सहित पोस्कों एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि उसके साथ को सह आरोपी बनाया है।