नरवर। खबर शिवपुरी के करैरा अनुविभाग के नरवर थाना सीमा में एक बोलेरा ने एक बाइक में टककर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही दूसरे युवक ने ग्वालियर ले जाते समय अपना दम तोड दिया। पुलिस ने बोलेरो चालक खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर नानकपुर गांव के पास सोमवार शाम करीब 4 बजे बोलेरो एमपी 33 जी 1376 नरवर से शिवपुरी की आ रही थी। ग्राम नानकपुर से बाइक से हरीराम पुत्र गोपीराम बघेल उम्र 50 साल निवासी नानकपुर और कुम्मेरसिंह पुत्र सिकंदर सिंह उम्र 45 साल निवासी ननकपुर नरवर की ओर आ रहे थे।
तेज गति बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हरीराम पुत्र गोपीराम बघेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, कुम्मेर सिह पुत्र सिकंदर बघेल को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया। हालांकि उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मौत का शिकार बने दोनो युवक आपस में चचेरे भाई थे।