भोपाल। दिनांक 10 मार्च 2023 को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में एक टाइगर और दो लेडी टाइगर को विस्थापित किया जाना है परंतु पन्ना नेशनल पार्क की लेडी टाइगर शिवपुरी जाने के लिए तैयार नहीं। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को चकमा देकर अंडर ग्राउंड हो गई है। 9 मार्च 2023 की रात तक उसका कुछ भी पता नहीं लग पाया था।
फारेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से सूचना मिली है कि सतपुड़ा से शिवपुरी के लिए टाइगर को रवाना कर दिया गया है। बांधवगढ़ से मादा बाघ को भी रवाना कर दिया गया है लेकिन देर रात तक पन्ना नेशनल पार्क से दूसरी मादा बाघ को रवाना नहीं किया जा सका था। वन विभाग के लोग वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिश कर रहे हैं परंतु अब उम्मीद काफी कम रह गई है। डिपार्टमेंट के सूत्रों का कहना है कि 10 मार्च को एक नर बाघ और एक मादा बाघ को ही माधव नेशनल पार्क में छोड़ा जा सकेगा।