शिवपुरी। 24 मार्च को पटवारी परीक्षा की डेट तय हो चुकी है। वही जीवाजी विश्वविद्यालय की एमए के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा डेट है। इस कारण जो स्टूडेंट पटवारी का एक्जाम देना है साथ में MA में अध्ययनरत है उनकी परेशानी बढ़ गई है।
पटवारी परीक्षा एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट पवन शिवहरे ने बताया कि मैं पिछले 2 साल से पटवारी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं,मेरा पटवारी का एग्जाम का सेंटर भोपाल है उसी दिन 24 मार्च को मेरा एमए के प्रथम सेमेस्टर का पेपर है अब या तें मेरा एमए का पेपर रह जाऐगा या फिर मेरा पटवारी का पेपर।
शिवपुरी में एमए में अध्ययनरत स्टूडेंट ने पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल को एक ज्ञापन सौंपा है कि एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा की की तारीख आगे बढाई जाए। एक आंकड़े के अनुसार शिवपुरी में लगभग 200 ऐसे स्टूडेंट है जिनके 24 मार्च को पटवारी और एमए के पेपर है।