इंटरसिटी एक्सप्रेस स्टॉपेज बडा कोलारस सहित बदरवास, सांसद यादव ने दिखाई हरी झंडी- Kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
कोरोना काल से कोलारस रेलवे स्टेशन पर बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को पुनः शुरू करने की कवायत सांसद डॉ केपी यादव द्वारा कर दी गई है। लंबे समय से बंद हुए ट्रेनों के स्टॉपेज को शुरू करने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार उठाई जा रही थी।

आज से भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी का स्टॉपेज कोलारस सहित बदरवास में बड़ा दिया गया है। आज कोलारस रेलवे स्टेशन पर भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी पहुचीं जहां गुना-शिवपुरी सांसद डॉ केपी यादव ने कोलारस रेलवे पर पहुचकर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ कोलारस रेलवे स्टेशन से उसी ट्रेन में सवार होकर बदरवास के लिए रवाना भी हुए। इस मौके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास सहित कई भाजपा नेता और क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।

समय सारणी

रेल मंडल की माने तो यह हॉल्ट प्रायोगिक तौर पर अगले 6 महीने के लिए दिया गया है। गाड़ी संख्या 12198/97 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 6 मार्च से दोनों दिशाओं में ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी संख्या 12198 ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस कोलारस स्टेशन पर सुबह 8.20 बजे पहुंचकर, 08.22 बजे प्रस्थान करेगी वहीं सुबह 8.43 बजे बदरवास स्टेशन पर पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12197 भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस बदरवास स्टेशन पर रात 8.23 बजे पहुंचकर, 8.25 बजे प्रस्थान कर, कोलारस स्टेशन पर 8.43 बजे पहुंचकर, 8.45 बजे गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।

जल्द ही और भी बढ़ाए जाएंगे स्टॉपेज

सांसद डॉ केपी यादव ने बताया कि कोलारस रेलवे स्टेशन से होकर निम्न ट्रेन क्रमांक 12197 ग्वालियर-भोपाल,11125 रतलाम-ग्वालियर,14317 इंदौर- देहरादून,19811 कोटा-इटावा, 21125 रतलाम-भिंड,12198 भोपाल-ग्वालियर,11126 ग्वालियर-रतलाम,14318 देहरादून-इंदौर,19812 इटावा- कोटा,21126 भिंड-रतलाम को स्टॉपेज मिला है। जिनमें से तीन ट्रेनों के स्टॉपेज कोलारस रेलवे स्टेशन पर शुरू हो चुके है जल्द ही शेष ट्रेनों के स्टॉपेज शुरू कर दिए जाएंगे।

शिवपुरी-गुना-अशोकनगर रेलवे स्टेशन का होगा जीर्णोद्धार

सांसद डॉक्टर के पी यादव ने बताया की शिवपुरी-गुना-अशोकनगर के रेलवे स्टेशन का नाम अमरेला योजना में जोड़ा गया है। इन तीनों रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही भोपाल के कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर जीर्णोद्धार का काम शुरू किया जाएगा। ऐसी योजना के तहत यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।