कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना सीमा में आने वाले गांव पचावली से आ रही है कि पचावली गांव में निवास करने वाली 28 वर्षीय विवाहिता का बलात्कार उसी के गांव के रहने वाले युवको ने कर दिया। रन्नौद थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर से मजदूरी की तलाश में निकली थी,पति उसका बहार गया था। रास्ते में उसे गांव में रहने वाला लाला और भूपेंद्र दांगी मिल गया। दोनो ने विवाहिता से पूछा कि कहां जा रही है। विवाहिता ने कहा मजदूरी की तलाश करने जा रही है।
लाला और भूपेंद्र ने विवाहिता से बोला कि हम मजदूरी पर तुमको ले चलते है। दोनो युवक महिला को गांव मे ठाकुर वाले खेत पर ले गए और उसका बलात्कार कर दिया। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।