खानियाधाना। जिले खनियाधाना जनपद में एक पुरानी कहावत चोरी और ऊपर से सीनाजोरी सिद्ध होती दिखी है। मामला ग्राम पंचायत सुजवाह के धमकन गांव से मिल रहा है कि धमकन गांव में निवास करने वाले एक ग्रामीण को गांव के रोजगार सहायक ने फोन पर गालियां दी है। और इन गालियो से भरा ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण का पार्सन खनियाधानां के पोस्ट ऑफिस में आया था इसे रोजगार सहायक उठाकर ले आया,जब ग्रामीण ने इस पार्सल की मांग की तो रोजगार सहायक ग्रामीण को गालियां देने लगा।
ग्राम पंचायत सुजवाहा में आने वाले धमकन में निवास करने वाले महेंद्र पाल उम्र 27 साल पुत्र दयाराम पाल ने बताया कि हमारे गांव की पोस्ट आफिस डबियाकला लगती है। मेरे पास 23 मार्च को पोस्ट मास्टर का फोन आया कि तुम्हारा पार्सल आया है,कहा देना है। मैने कहा कि मै अभी बाहर हूं और पोस्ट ऑफिस से ले लूगा। 25 मार्च को मै अपना पार्सल लेने डबिया कला पहुंचा और पोस्ट मास्टर को फोन लगाया कि में महेंद्र पाल बोल रहा हूं मेरा पार्सल लेना है।
पोस्ट मास्टर ने कहा कि तुम्हारा पार्सल तुम्हारे गांव में रहने वाले और गांव के ही रोजगार सहायक अरुण ठाकुर ले गए आप उनसे ले लो। मैं अपने गांव पहुंचा और अरुण ठाकुर को फोन लगाया और कहा कि आप मेरा पार्सल लेकर आए हो आप लेकर नहीं गए तो वह बोला कि मैंने तेरा ठेका नहीं लिया है आकर ले जाओ। इस पर महेंद्र ने कहा कि आप बिना बताए पार्सल ले आए यह गलत बात है वही मेरा घर गांव में सबसे आगे पडता है तो आपको देकर आना था। इतना सुनकर वह भडक गया और महेंद्र पाल को गाली देने लगा। बताया जा रहा है कि महेंद्र पाल ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने रोजगार सहायक पर मामला दर्ज कर लिया है।
मेडिकल की दुकान है महेंद्र पाल की
महेंद्र पाल ने बताया कि मेरी पिछोर के बाचरौन चौराहे पर मेडिकल की दुकान है और दुकान से रिलेटेड कागज का महत्वपूर्ण कागज का पार्सल आया था। इस पार्सल को रोजगार सहायक उठाकर ले गया,वह गांव जाकर मैंने वापस मांगा था।