Karera News- इसे कहते है आंखों से काजल चुराना, दिनदहाड़े चलती बाइक से सोने चांदी की चोरी-भरे बाजार में भनक तक नहीं

NEWS ROOM
करैरा।
जिले के करैरा कस्बे में भरे बाजार में आंखों से काजल चुराने जैसी घटना सामने आई है। करैरा नगर में समान खरीदने आई एक दंपत्ति की गाडी से चोर सोने चांदी के गहने चुरा ले गए,भरे बाजार में किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। जब दंपति ने घर जाकर अपना सामान चेक किया तो तब इस चोरी का पता चला। यह चोरी करैरा की एक किराने की दुकान के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई इस कारण इस चोरी का मामला सार्वजनिक हो गया।

बेटी के हुई थी पहली संतान, पछ देने के लिए की थी खरीददारी

सिलरा गांव के रहने वाले 42 साल ले वृजभान सोलंकी पुत्र शिव सिंह सोलंकी ने बताया कि मेरी सबसे बड़ी बेटी के पहला बच्चा हुआ था 25 मार्च को बच्चे का जन्मदिन था हमें पछ लेकर बेटी के ससुराल मोहना के खांदी जाना था। पछ की खरीददारी करने 22 मार्च को में अपनी पत्नी विनीता के साथ करैरा आए हुए थे।

मेरे साथ मेरा छोटा भाई उसकी पत्नी और मेरी साली भी थी। हम तीन बाइक से करैरा पहुंचे थे। हमने लक्ष्मी ज्वेलर्स से दो सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी चांदी की पायल, आठ जोड़ी बिछिया, बच्चे के लिए हाय और हाथ के चूड़ा खरीदे थे। जिसका भुगतान 60 हजार रुपए किया था।

परचून की दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद

बृजभान सोलंकी ने बताया कि इसके बाद हमने बाजार से कपड़े सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की थी इसके बाद हम सभी अपने गांव सिलरा के लिए रवाना हो गए थे। घर जाकर देखा तो बैग में सोने चांदी की थैली गायब थी। काफी तलाश करने के बाद भी सोने चांदी की थैली नहीं मिली।

अगले दिन करैरा कस्बे में आकर काली माता मंदिर के पास परिचित की एक परचून की दुकान में लगे सीसीटीवी को चेक कराया है तो चोरी की वारदात सीसीटीवी में दिखाई दी। सीसीटीवी में दो चोर दिखाई दिए जिनमें से एक चोर ने बाइक पर बंधे बैग में से सोने चांदी के सामान की थैली उस वक्त निकाल ली जब में और मेरी पत्नी बाइक पर बैठकर गांव के लिए रवाना हो रहे थे।

वारदात के समय अन्य लोग भी चोरी होता देख रहे थे और हमें भी चोरी की भनक नहीं लगी। चोर बड़ी ही आसानी से सोने चांदी के जेवरात से भरी थैली को निकालकर मौके से निकल गए। चोरी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

लगातार बढ़ रहीं है ऐसी वारदातें

करैरा कस्बे में दिनदहाड़े चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती ही जा रहीं है। हाल ही में एक जैन समाज की महिला को सम्मोहित कर बदमाश सोने की चैन ले भागे थे कुछ माह पहले भी एक बुजुर्ग महिला के साथ भी इसी प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया था और अब बृजभान सोलंकी को भी शक है कि चोरों ने नजरबंदी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।