शिक्षकों ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, प्रताड़ना के लगे आरोप- karera News

NEWS ROOM
करैरा।
दिनारा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों ने अपने ही प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन किया और डीईओ को ज्ञापन सौंपकर प्रभारी प्राचार्य से चार्ज वापिस लेने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य उन्हें प्रताड़ित करते हैं। जबकि प्रभारी प्राचार्य की दलील है कि शिक्षक विद्यालय समय पर नहीं आते हैं।

अतिथि शिक्षक आशीष गुप्ता व अमरीश यादव सहित वर्ग दो के कुछ शिक्षकों ने स्कूल की प्रभारी प्राचार्य शुभम खरे पर प्रताडऩा के आरोप मड़े हैं। शिक्षकों का कहना है कि खुद प्राचार्य समय से स्कूल नहीं आती और हमारे ऊपर उपस्थिति रजिस्टर में साइन कराने को लेकर दबाब बनाती हैं। शिक्षकों का कहना है कि प्राचार्य ने उनको मानसिक रूप से काफी परेशान करके रखा है।

इनका कहना है-
कुछ शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते हैं। इसके बाद भी वह चाहते है कि उनकी रोज उपस्थिति दर्ज हो। यह लोकल के होकर दबंग शिक्षक हैं तो महिला समझकर मुझ पर जबरन दबाव बनाते हैं। मेरी किसी से कोई रंजिश नहीं हैं।
शुभम खरे, प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा विद्यालय दिनारा