Karera News- बाइक एक्सीडेंट में घायल हुए शिक्षक ओमप्रकाश की इलाज के दौरान मौत

NEWS ROOM
करैरा।
करैरा नगर में रहने वाले शासकीय शिक्षक का बीते रोज ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। शिक्षक रविवार को झांसी जाते समय एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें ग्वालियर में अस्पताल में भर्ती कराया था।

जानकारी के मुताबिक शिक्षक ओमप्रकाश गिरी रविवार को अपनी रिश्तेदारी में गमी होने पर उसमें शामिल होने के लिए बाइक से झांसी जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक वाहन टकराने के बाद घायल हो गए थे। शिक्षक गिरी को इलाज के लिए ग्वालियर में अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। शिक्षक के निधन से करैरा नगर व शिक्षा महकमे में शोक है।