शिवपुरी का ITBP जवान लापता हुआ- मसूरी बेस से छुटटी लेकर निकला था, रास्ते से गायब- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का रहने वाला एक आईटीबीपी का जवान छुट्टी पर बटालियन से अपने गांव आते वक्त रास्ते से लापता हो गया। परिजनों ने जवान की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी का रहने वाला उदय सिंह यादव (30) देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस में पदस्थ था। आईटीबीपी के जवान उदय यादव की 4 मार्च से 15 दिनों की छुट्टी स्वीकृत हुई थी। उदय 4 मार्च को आईटीबीपी मसूरी बेस से शिवपुरी की ओर निकला था। लेकिन वह आज दिनांक तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने जवान उदय यादव की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटीबीपी जवान की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

6 मार्च को हुई थी आखिरी बार फोन पर बात

आईटीबीपी जवान उदयभान यादव के चचेरे भाई जयभान सिंह यादव ने बताया कि 6 मार्च को उसकी बात उदयभान से फोन पर हुई थी। उदयभान ने बताया था कि वह देहरादून तक आ चुका है। आगरा के लिए रवाना हो रहा है। तभी से उदयभान का फोन बंद आ रहा है। उन्हें किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर सता रहा है। उदयभान के गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज करा दी गई है।