EXAM देने जा रहे स्टूडेंट की फिसली बाइक, मौके पर 1 की मौत-1 घायल- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर अनुविभाग में आने वाले गांव बामोरकलां से आ रही है कि बामौरकलां से बाईक पर एग्जाम देने निकले युवको की बाइक स्लीप हो गई। इस हादसे मे एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही एक घायल युवक को इलाज के लिए झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जगदीश अहिरवार सोमवार की सुबह करीब चार बजे अपने मित्र विजय अहिरवार के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर पेपर देने के लिए निकला था। घटना के समय विजय बाइक चला रहा था और जगदीश पीछे बैठा हुआ था। जैसे ही उनकी बाइक चौपट्या के पास आम रोड पर पहुंची तभी कोई जानवर अचानक से सामने आ गया।

उसे बचाने के चक्कर में बाइक फिसल गई। बाइक की रफ्तार तेज थी इसलिए बाइक पर बैठे दोनों युवक बाइक सहित फिसलते हुए चोटिल हो गए और पीछे बैठे जगदीश अहिरवार की मौत हो गई। वहीं विजय गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए झांसी ले जाया गया। पुलिस ने बाइक चालक विजय अहिरवार के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।