CM राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी में कक्षा 6-12 तक की छात्राओं को ट्रैक सूट किये वितरण- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग एवं रागिनी फाउंडेशन’ के सहयोग से ’महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना’ के अंतर्गत शिवपुरी से श्योपुर सर्किट में आने वाले ’माधव नेशनल पार्क व कूनो पर्यटन स्थल’ में चीते व बाघों के आने के बाद पर्यटन का बढ़ना निश्चित है इन पर्यटक स्थलों पर महिला पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना चलाई जा रही है

जिसमें ’दिल खोल के घूमो, मध्यSH प्रदेश के दिल में आप सेफ हैं’ थीम के अंतर्गत सीएम राइज शासकीय मॉडल उमावि पोहरी की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण विगत माह से दिया जा रहा था उक्त प्रशिक्षण के संपन्न होने के बाद सभी छात्राओं को विद्यालय ’प्राचार्य अचल सिंह कुशवाहा,पूर्व प्राचार्य एम,के, शर्मा, माध्यमिक प्रधानाध्यापक महेश कुमार स्वर्णकार’ के द्वारा ट्रैक सूट का वितरण किया गया

इस अवसर पर रागिनी फाउंडेशन से ’एरिस अफगानी,अख्तर नाजमी मैम कराटे प्रशिक्षक व विद्यालय शिक्षक अमरदीप श्रीवास्तव, यासिर अहमद शेख, विशाल शर्मा, सत्यनारायण वर्मा व समस्त स्टाफ’ उपस्थित रहे