बैराड़। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव से आ रही है। जहां एक 28 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय आए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार प्रताप यादव पुत्र कैलाश यादव उम्र 28 साल निवासी बिजौरा ने आज अपने ही घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालत बिगडने लगी। तत्काल परिजन उसे लेकर शिवपुरी आए। जहां युवक की मौत हो गई।
बताया गया है कि प्रताप अपने छोडे भाई से विशेष लगाव के साथ रहता था। पिता की मौत के बाद वह अपने भाई की पडाई का उद्देश्य लेकर बुलेरो गाडी प्राइवेट टैक्सी के रूप में चलाता था अपने भाई लोकेन्द्र यादव को कोई परेशानी नहीं आने देता था। बताया यह भी गया है कि उसके भाई ने आर्मी के पेपर में फैल हो गया था। उसके बाद से प्रताप परेशान था। उसकी शादी हो गई थी और उसके यहां दो बेटी और एक बेटा था। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।