शिवपुरी। देश के प्रसिद्ध दून पब्लिक स्कूल की शिवपुरी शाखा के द्वारा एडमिशन स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में कक्षा 8ं तक स्टूडेंट भाग ले सकते है। इस टेस्ट को पास करने पर 5 लाख की स्कॉलरशिप मिल सकती है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस टेस्ट में भाग लेने वाले स्टूडेंट 5 लाख Doon Public School (New Del ADMISSION Scholarship 25-25 मार्च 2023 1 RANK 2) तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। यह छात्रवृत्ति प्रवेश के प्रथम वर्ष की फीस में छूट के साथ ही अवार्ड एवं गिफ्ट के रूप में दी जाएगी। इस टेस्ट का आयोजन 25 मार्च को रखा गया है।
स्कॉलरशिप टेस्ट में भागीदारी करने के इच्छुक छात्र छात्राएं प्रवेश फॉर्म दून पब्लिक स्कूल, सीआरपीएफ कैंपस रोड, रेडिएंट कॉलेज महल रोड, सन्मति स्टोर कोर्ट रोड, विजन इंस्टीट्यूट एवं पटेल पार्क मोबाइल नंबर 8319133746 से प्राप्त कर वही जमा भी कर सकते हैं। आयोजन में विख्यात मोटर वाहन कंपनी आयशर भी सहयोग कर रही हैं ।
प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए भी लकी ड्रा के माध्यम से एलईडी टीवी सहित अन्य उपहार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। स्कॉलरशिप टेस्ट में भागीदारी के लिए दिनांक 24 मार्च तक आवेदन करें। आवेदन पत्र निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें दीपांशु दुबे मोबाइल नंबर 97525 07253, 94257 845751