शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही.रौनाखेड़ी तथा 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर से संबंधित स्थानों पर 17 मार्च को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.रौनाखेड़ी तथा फीडर के बंद रहने से 17 मार्च को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र रोनाखेड़ी से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही.झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से 17 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक झांसी तिराहा, विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीरनगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी शामिल है।