शिवपुरी। के.व्ही. बाणगंगा उपकेन्द्र एवं बालाजी धाम उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. कत्था मिल एवं हाउसिंग बोर्ड फीडर पर 26 मार्च को आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त कत्था मिल एवं हाउसिंग बोर्ड फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक नौकरी, बछौरा, तात्या टोपे नगर, ठकुरपुरा, मेडिकल कॉलेज, कत्था मिल से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे