शिवपुरी। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य अरविंद वर्मा जिन्होंने आज मेडिकल कॉलेज में एक मरीज अरविंद सिंह जिनका एक्सीडेंट हो जाने के कारण पैर का ऑपरेशन किया जा रहा था पर ब्लड की कमी होने के कारण अरविंद सिंह को ब्लड नहीं मिल पा रहा था एबी पॉजिटिव और मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में यह ब्लड उपलब्ध नहीं था
जब मरीज के अटेंडर घर के सदस्य बहुत परेशान थे उनको ब्लड नहीं मिल पा रहा था जब समिति के अध्यक्ष अमित गोयल के पास कॉल आया जब उन्होंने अरविंद वर्मा जी को मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट करने के लिए भेजा ऐसे रक्त वीर योद्धा अरविंद वर्मा यमराज जी को बहुत-बहुत धन्यवाद जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की तरफ से
कहते हैं कि लोग अपने प्यार में नशे काट लेते हैं अपना प्यार साबित करने के लिए पर कोई सुई नहीं चुभने देता ब्लड डोनेट करने के लिए ऐसे रक्त वीर अरविंद वर्मा जी को जय माई मानव सेवा समिति बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करती है।