मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना :काशी और पुरी तीर्थाटन को जाएंगे शिवपुरी के 330 यात्री, ऐसे करें आवेदन- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
मध्यप्रदेश शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत काशी (वाराणसी) तथा पुरी तीर्थ यात्रा मार्च में सम्पन्न कराई जायेगी। जिले से तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन काशी के लिये 330 यात्रियों को लेकर 21 मार्च को प्रस्थान करेगी और 24 मार्च को वापस आएगी।

इस यात्रा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च एवं संचालक तीर्थ दर्शन तथा आई.आर.सी.टी. को अंतिम सूची 14 मार्च को उपलब्ध कराई जायेगी। तीर्थ दर्शन हेतु ट्रेन पुरी के लिये 230 यात्रियों को लेकर 29 मार्च को प्रस्थान करेगी और 3 अप्रैल को वापस आएगी। इस यात्रा के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च एवं संचालक तीर्थ दर्शन तथा आई.आर.सी.टी. को अंतिम सूची 22 मार्च को उपलब्ध कराई जायेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत आवेदन करने का इच्छुक आवेदक जिले का निवासी हो, 60 वर्ष से अधिक आयु का हो, आयकर दाता न हो, पूर्ण कोविड वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट हो तथा इस योजना के अंतर्गत पूर्व में यात्रा न की हो। नियमानुसार पात्रता का परीक्षण करने के उपरांत यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज लॉटरी से कर आवंटित संख्या के अनुसार यात्रियों की सूची एवं 10 प्रतिशत यात्रियों की प्रतीक्षा सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारी के अनुमोदन पश्चात काशी हेतु 11 मार्च तक एवं पुरी हेतु 19 मार्च तक जिला शहरी विकास अभिकरण में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।