माधव नेशनल पार्क में 3 बाघों को किया बाड़े से आजाद, लेकिन ट्रेकिंग पर टाइगर- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आज नर बाघ को बाड़े से निकालकर बाहर खुले वनक्षेत्र में छोडा गया है।

संचालक एवं मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना शिवपुरी ने बताया कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में दो मादा एवं एक नर बाघ अन्य टाइगर रिजर्व से पुर्नस्थापित किए गए है। आज सोमबार को सांय लगभग 4 बजे नर टाइगर को बाड़े से बाहर खुले वनक्षेत्र में छोड़ दिया गया है। खुले वनक्षेत्र में फील्ड स्टाफ द्वारा टाइगर ट्रेकिंग भी लगातार की जा रही है।