शिवपुरी में लालमाटी की 22 वर्षीय युवती के निजी फोटो किए युवको ने वायरल, मामला दर्ज- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले लालमाटी क्षेत्र में निवास करने वाली 22 वर्षीय युवती के 2 युवको ने फेसबुक पर फोटो वायरल कर दिए। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवको के खिलाफ छेड़छाड़ सहित आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लालमाटी पर निवासरत एक 22 साल की युवती ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी विकास कुशवाहा और नितिन कुशवाह उसे बीते लंबे समय से परेशान कर रहे थे। 

युवती ने बताया है कि वह दोनों को इग्नोर कर रही थी। बीते रोज तो उन्होंने हद पार कर दी। उन्होने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके फोटो वायरल कर दिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 354,34 ताहि और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।