शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने एक महीने से लापता 15 साल की किशोरी को भोपाल से बरामद कर लिया है। किशोरी घर से बिना बताए चली गई थी वही परिजनों को संदेह था कि कोई उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले गए है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने किशोरी की बरामदगी के लिए दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक 15 साल की किशोरी परिजन को बगैर बताए 23 फरवरी को लापता हो गई थी। कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन प्रारंभ की। किशोरी का सुराग नहीं लगा तो एसपी शिवपुरी ने 2 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि नाबालिग लड़की की भोपाल में लोकेशन का पता चला।
कोतवाली थाने से पुलिस टीम भोपाल रवाना हुई और 28 मार्च को इस्लामी दरवाज़ा के पास से नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग को सुरक्षित शिवपुरी लाया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, तब तक किशोरी को वन स्टॉप सेंटर लाकर रखा है। इस कार्यवाही में कोतवाली थाना टीआई अमित भदौरिया, उनि. सुमित शर्मा, उनि. भावना राठौड़, आरक्षक शिवांशु यादव, आरक्षक भूपेन्द्र यादव, महिला आरक्षक रश्मि भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।