बोर्ड परीक्षा:12वीं के चार विषयों के 17385 स्टूडेंट ने हल किया पेपर-608 स्टूडेंट रहे गायब- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में शनिवार को हायर सेकेण्डरी के विभिन्न संकायों के अंतर्गत आने वाले इतिहास, रसायनशास्त्र, कृषि एवं व्यवसाय अध्ययन विषय के प्रश्नपत्र 62 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए। इस दौरान 17,385 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस परीक्षा में कुल 17,993 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 608 गैरहाजिर रहे। कलेक्टर के निर्देशों के क्रम में शिक्षा विभाग सहित राजस्व अमले की टीमें सभी केंद्रों पर मुस्तैद रहीं। नतीजे में किसी भी केन्द्र पर कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया और परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

डीपीसी ने दिनारा तो सहायक संचालक ने देखे शहर के केंद्र

शिक्षा विभाग द्वारा लगातार अपने उड़नदस्तों के जरिए आकस्मिक तौर पर जिले के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को डीपीसी अशोक त्रिपाठी ने एमपी-यूपी बॉर्डर पर स्थित दिनारा के उमावि एवं मावि परीक्षा केन्द्र सहित उमावि सिरसौद केन्द्र का निरीक्षण किया, वहीं क्रीडा अधिकारी महेन्द्र तौमर की टीम ने पिछोर कस्बे के कन्या उमावि, उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर व हाईस्कूल हरिजन बस्ती सहित उमावि दिनारा केन्द्र का जायजा लिया। जबकि सहायक संचालक विमल श्रीवास्तव ने शहर के उमावि कन्या आदर्श नगर पुरानी शिवपुरी, अशासकीय हैप्पी डेज, शिक्षा भारती, ऐमीनेंट सहित उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 केन्द्र का निरीक्षण किया।

शिवपुरी में 132 तो पिछोर में 170 रहे गैरहाजिर

शनिवार को आयोजित हुए विभिन्न विषयों के प्रश्रपत्रों के दौरान कुल 608 परीक्षार्थी जिलेभर में गैरहाजिर रहे। जिला परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि शिवपुरी विकासखण्ड में 4298 परीक्षार्थी उपस्थित जबकि 132 अनुपस्थित रहे। पिछोर में 3627 उपस्थित व 170 अनुपस्थित, खनियांधाना में 1011 उपस्थित व 15 अनुपस्थित, करैरा में 2258 उपस्थित व 97 अनुपस्थित, नरवर में 1532 उपस्थित व 65 अनुपस्थित, पोहरी में 206 उपस्थित व 50 अनुपस्थित, कोलारस 1075 उपस्थित व 37 अनुपस्थित जबकि बदरवास में 1578 उपस्थित रहे व 42 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।