महाराज सिंधिया ने विजय शर्मा से कहा कि 10 मार्च को में और CM साहब शिवपुरी आ रहे है- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
ग्वालियर राजघराने के महाराज देश के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से ग्वालियर का दो दिवसीय दौर कार्यक्रम हैं। इसी क्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया हवाई मार्ग से ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थक उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे।

शिवपुरी से भी अपने नेता का स्वागत करने सिंधिया समर्थक ग्वालियर पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय शर्मा सहित डॉ सुखदेव गौतम अपने साथियों सहित महाराज का स्वागत करने एयरपोर्ट पर पहुंचे और कैबिनेट मंत्री सिंधिया से मिले। विजय शर्मा से सिंधिया ने इस मुलाकात के समय कहा कि मै और मुख्यमंत्री जी 10 मार्च को शिवपुरी आ रहे है शिवपुरी जिले के लिए यह ऐतिहासिक दिन होगा।