शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय सहित मॉडल स्कूलों में नए सत्र में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए रविवार को दस परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी, जिसके लिए शनिवार को ओएमआर शीट व प्रश्न पत्रों सहित अन्य परीक्षा सामग्री का वितरण शहर के उमावि सदर बाजार स्कूल स्थित संकलन केंद्र से प्राचार्य एनके जैन के निर्देशन में किया गया।
यह परीक्षा रविवार को सुबह 10:15 बजे से 12:15 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें जिले भर में 1612 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ओएमआर शीट पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए शिवपुरी में उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या कोर्ट रोड, कन्या पुरानी शिवपुरी सहित, बदरवास, करैरा, खनियाधाना, कोलारस, नरवर, पिछोर व पोहरी के उत्कृष्ट विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सभी केंद्रों पर सीएस सहित पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।