शिवपुरी। शाजापुर के लोडिंग चालक व हेल्पर को चार बदमाशों ने नरवर-सतनवाड़ा रोड पर बंदूक की नोक पर रोक लिया। बुधवार की दोपहर झिरना मंदिर के पास बदमाशों ने दोनों की मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए हैं। सतनवाड़ा थाना पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सादाब खान निवासी शाजापुर ने शाम 5 बजे सतनवाड़ा थाने में अपने संग लूटपाट की सूचना दी है। पुलिस को बताया कि वह शाजापुर से टोस्ट लेकर डबरा पहुंचे और माल खाली करके वापस लौट रहे थे।बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे झिरना मंदिर के पास कार सवार चार बदमाशों ने रोक लिया। दो बदमाशों पर बंदूक थी और फिर चारों ने मिलकर मेरी व हेल्पर की मारपीट कर दी। बदमाश डेढ़ लाख रुपए कैश लूटकर भाग गए।
बदमाश मोबाइल भी लूटकर ले गए। शिवपुरी आकर किसी तरह सेठ से संपर्क किया और फिर शाम को सतनवाड़ा थाने आकर सूचना दी। सतनवाड़ा थाना पुलिस का कहना है कि दिन दहाड़े हुई घटना और फिर काफी देरी से मामले की सूचना दी गई है। इसलिए छानबीन करने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।