भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति, विस प्रभारी व अन्य पदों की घोषणा- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी एड., सह संयोजक दिलीप अवस्थी एड. एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एडवोकेट की सहमति से भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला शिवपुरी के संयोजक अजय गौतम "एडवोकेट" ने आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जिला कार्यसमिति, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी व अन्य दायित्वों की घोषणा की है।

जिला संयोजक श्री गौतम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, राजेश जाट एडवोकेट, राजीव भार्गव "गरुड़" एडवोकेट (करैरा) भूपेन्द्र जैमिनी एडवोकेट (पोहरी), रंजीत सिंह रावत एडवोकेट व बहादुर सिंह रावत एडवोकेट को जिला कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। साथ ही बहादुर सिंह रावत को जिला सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व भी दिया गया है।

वहीं जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की घोषित सूची के अनुसार शिवपुरी विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र समाधियां एडवोकेट, विस सह प्रभारी रीतेश निगम एडवोकेट, पोहरी विधानसभा प्रभारी सुरेश गोयल एडवोकेट, विस सह प्रभारी राजेश ओझा एडवोकेट, कोलारस विधानसभा प्रभारी मनीष दरबारी एडवोकेट, विस सह प्रभारी विवेक अग्रवाल एडवोकेट, करैरा विधानसभा प्रभारी अशोक जैन एडवोकेट, विस सह प्रभारी लोकेन्द्र यादव एडवोकेट, पिछोर विधानसभा प्रभारी के.के. राजौरिया एडवोकेट, विस सह प्रभारी अनुराग पुरोहित एडवोकेट को बनाया गया है। 

जिला मार्गदर्शक मण्डल सदस्यों में सीनियर एडवोकेट्स राजेन्द्र निगम, मदन बिहारी श्रीवास्तव, स्वरूप नारायण भान एवं वीरेन्द्र शर्मा को शामिल शामिल किया गया है। गौरव बंसल एडवोकेट को जिला कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। ज्ञात हो कि बतौर जिला सह संयोजक अमित वर्मा एडवोकेट (पिछोर) के नाम की घोषणा पूर्व में ही प्रदेश कार्यालय से कर दी गई थी।

दायित्वों की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं व एडवोकेट्स ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी हैं। वहीं पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक सहित वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।