शिवपुरी। विवाहिता के पति को शक के बीमारी है। इस कारण वह पत्नि के पीछे पीछे घुमता रहता हैं। पाीडिता ने एसपी शिवुपरी को आवेदन दिया कि इस शक की बीमारी के कारण उसने उसके साथ मारपीट करता रहता है। अब वह तंग आ चुकी है और उस पर कार्यवाही की जाए। इस पूरे षडंयत्र में सास साथ देती है।
बेरजा गांव की रहने वाली रजनी ने बताया कि उसकी शादी को 12 साल हो चुके है और शादी के बाद बच्चे भी हो गए है। जब से शादी हुई है पति उस पर शक करता है। हार खेत पर जाते समय वह पीछा करता है। अपनी शक के बीमारी के कारण उसने मेरे गांव के कई लोगो के साथ संबंध होने की बात कर मारपीट करता रहता है।
पति की पिछले 12 साल से मारपीट सह रही हूं। मेरी सास मेरे पति के कान भरती रहती है। पति कहता है कि तु रात में मुझे छोडकर कही भी चली जाती है। चार दिन पहले में खेत में सरसो काट रही थी पति आया और किसी के साथ संबंध होने की बात कहते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट कर दी। अब में अपने पति से तंग हो चुकी है उस पर कार्रवाई की जाए।