अपने खासदिन को और खास बनाए, डाक विभाग के सुकन्या खाते के साथ, बेटियों के जीवन में रोशनी- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि खाता खोलती है। 10 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के खोले जाने वाली सुकन्या समृद्धि खाते बेटी के जीवन को संबल प्रदान करते हैं एवं उनकी पढ़ाई और उनकी शादी के लिए बचत को प्रोत्साहन देते हैं।

बेटियों के लिए अत्यंत लाभकारी योजना को हर बेटी तक पहुंचाने के लिए एवं इस योजना में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए सुकन्या दीप योजना प्रारंभ की है। शिवपुरी उपसंभाग के सहायक अधीक्षक राजकुमार तोमर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक, जनप्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु अपने जन्म दिवस, सालगिरह एवं जीवन के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर छोटी गरीब बच्चियों के सुकन्या खाते खुलवा कर और अपने हाथों से उनको पासबुक वितरण करके उत्सव के उन पलों को ओर भी यादगार बना सकते हैं एवं यह सुकन्या खाते एक दीपक की तरह बेटी के जीवन में रोशनी लाने का काम करेंगे, इसीलिए इस योजना को सुकन्या दीप नाम दिया है।

सुकन्या समृद्धि खाता मात्र रूपये 250 में खुलता है। राजकुमार तोमर ने कहा कि जिस तरह हम नवदुर्गा में कन्या भोज कराते हैं उसी तरह आप अगर 11, 21, 51 या 101 गरीब बच्चियों के खाते खुलवाते हैं तो यह एक तरह से कन्या भोज के समान ही पुण्यकारी होगा। जो भी व्यक्ति जिन भी कन्याओं के खाते खुलवाएंगे उनकी पासबुकों का वितरण उन्हीं के हाथों के द्वारा डाक विभाग करवाएगा एवं आपके उत्सव के क्षणों को अविस्मरणीय बनाने का काम यह होगा। इस योजना के अंतर्गत कम से कम 11 बच्चियों के खाता खुलवाना आवश्यक होगा।

इस योजना का प्रारंभ करते हुए गुना डाक संभाग के सभी अधिकारियों के द्वारा स्वयं 11-11 बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते सोमवार और मंगलवार को खुलवाए गए। आम नागरिक भी इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने के लिए अपने निकटवर्ती डाकघर अथवा 7509404955 ,8770354260 पर संपर्क कर सकते हैं।