शिवपुरी। शिवपुरी में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पिछोर की बाचरौन चौराहे पर निवास करने वाली एक महिला शिक्षिका ने कलेक्टर चौधरी को आवेदन दिया है। इस आवेदन के अनुसार उसके पड़ोसी उसकी प्रॉपर्टी हड़पने के लिए उस पर मानसिक प्रेशर बना रहे है। उसका और उसकी बेटी का पीछा करते है।
शिक्षिका ने बताया कि उसके पड़ोसी प्रॉपर्टी हड़पने के चक्कर में है। यही कारण है कि उसकी नाबालिग बेटी और शिक्षिका परेशान है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को भी शिकायत कर चुकी हूं, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरा स्थानांतरण ग्वालियर हो गया क्योंकि वहां से मे बी एड प्रशिक्षण ले रही हूं।
इस दौरान बेटी के साथ भी दुर्व्यवहार करने की कोशिश की गई। और ग्वालियर आकर बदमाश उसका पीछा कर रहे हैं, जिसकी वजह से बेटी परेशान है और मैं भी मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुकी हूं। इस वजह से कार्रवाई की मांग लेकर शिकायत करने यहां आई हूं। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने शिक्षिका का आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए एसपी राजेश सिंह चंदेल को मार्क कर दिया।