Shivpuri News- कर्जा अधिक हो गया था डेढ़ लाख दोस्त का दे दिए, रच दी लूट की फर्जी कहानी, पकड़े गए

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर शहर के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते रोज एक लोडिंग के क्लीनर और ड्राइवर द्वारा लूट की वारदात का पुलिस ने महज कुछ घंटे में पदार्फाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपियों ने इस मामले में कर्जा होने के चलते झूठी लूट की कहानी रच ली थी। इस मामले को पुलिस प्रारंभ से ही संदेहास्पद मान रही थी।

जानकारी के अनुसार बीते रोज फरियादी अरबाज उर्फ कालू पिता सलीम शाह उम्र 30 साल निवासी मुरादपुरा रोड राशि शाजापुर थाना कोतवाली जिला शाजापुर ने थाना सतनवाड़ा कि पुलिस को बताया कि वह टोस का व्यापार करता है,उसने अपना माल अरबाज अली पुत्र शोकत अली उम्र 22 साल निवासी ग्राम राजनगर बार्ड क्र 1 शाजापुर जिला शाजापुर की गाडी मे भरकर डबरा के लिये रवाना किया था अऱवाज के साथ शाहदाब खान भी गया था ।

बीते रोज करीब 2.30 बजे अरवाज का फोन आया उसने मुझे बताया कि हम लोग डबरा से लौट रहे थे तभी दोपहर करीब 1.30 बजे नरवर रोड पर पुलिया के पास सतनवाडा मे एक नीले रंग की गाड़ी को ओवरटेक करके हमें रोक लिया और गाड़ी मे रखे डेढ लाख रुपये ले गये दोबारा फोन करके बताया कि पैसे चोरी हो गये हैं जो मैं आज दिनांक को शिवपुरी आया उनसे पूछताछ की तब भी वह गाड़ी में से मेरे पैसे चोरी होने की बात कह रहे थे अरबाज और सहदाब ने मेरे पैसे छुपाकर हड़प लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस इस मामले को संदेह की नजर से देख रही थी इस लूट के मामले की जांच की तो पुलिस ने कैमरे चेक किए तो पुलिस को इस तरह की कोई भी गाडी कैमरे में नही दिखी। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उन पर कर्जा हो गया था इसलिए हमने लूट की झूठी कहानी बनाई थी और अपने पास रखे डेढ लाख रुपये अपने दोस्त आफताब उर्फ विट्टू खान को शाजापुर से बुलाकर जंगल मे झिरना मदिर के पास दे दिये थे और फिर झूठी कहानी हमने अपने मालिक अरवाज उर्फ कालू खाँ को फोन करके बताई थी।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरबाज पिता शौकत अली उम्र 22 साल निवासी राजनगर वार्ड क्र 1 शाजापुर, शाहबाद पिता शहीद खान उम्र 20 साल निवासी ईदगाह रोड तालाब की पाल शाजापुर थाना कोतवाली की निशानदेही पर आफताब उर्फ बिट्टू खान से उसकी कार की डिग्गी से निकालकर केवट राज ढाबे के पास म्याना जिला गुना मे बरामद कर जब्त किये उक्त राशि डेढ़ लाख रुपये को 24 घंटे मे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी नरवर आलोक सिंह भदौरिया एव उनका स्टाफ थाना प्रभारी सतनवाड़ा उनि.दिनेश सिंह नरवरिया, उनि सुनील सिंह राजपूत थाना प्रभारी सुभाषपुरा, उनका स्टाफ का उनि लक्ष्मण सिंह कुशवाह सउनि.बजरंग सिह जादौन, प्रआर.695 निरजन सिह , का प्रआर 571 भगवानलाल ,आरक्षक 349 पदम चंद,आर 998 प्रशांत जादौन, आरक्षक 542 शुभम सिहं, आरक्षक 352 महेश, आर. राहुल थाना सतनवाड़ा की भूमिका रही ।