शिवपुरी। शहर के मध्य गुना बायपास मार्ग जो कि इण्डस्ट्रीज एरिया के रूप में भी पहचाना जाता है ऐसे में यहां मुख्य चौराहे पर आजाद हिन्द फौज के सिपाही नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा एवं उनके सहयोगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कर्नल गुरबख्श सिंह ढिल्लन की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर एक ज्ञापन शिवपुरी इण्डस्ट्रीज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एड.विष्णु गोयल के द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा गया।
इस ज्ञापन में एड.विष्णु गोयल ने बताया कि गत दिवस ही ग्राम हातौद में कर्नल ढिल्लन की 17वीं पुण्यतिथि मनाई गई है ऐसे में स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी की प्रतिमा यदि शहर के बीचों बीच मुख्य गुना वायपास मार्ग पर स्थापित की जाए तो इससे कई लोगों में देश भावना जागृत होगी, साथ ही अनेकों स्कूलों के वाहन भी इस चौराहे से होकर गुजरेंगें तो स्कूली बच्चों में भी देश भावना का समावेश होगा।
इसके पूर्व पुरानी शिवपुरी चौराहा जिसे सुभाष पार्क के नाम से जाना जाता है तत्कालीन कलेक्टर बी.एल.खरे के समय रेडक्रास सोसायटी के सहसचिव के रूप में भी इस पार्क का वृक्षारोपण कर संवारा गया और धीरे-धीरे नपा की लापरवाही के चलते यह पार्क अब खराब स्थिति में है ऐसे में यहां सुधार कार्य करते हुए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित की जाए तो यह चौराहा भ संवार सकेगा साथ ही गुना वायपास चौराहे पर भी कर्नल ढिल्लन की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर जिला प्रशासन भी विचार करें।