शिवपुरी। शिवपुरी की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल रहा है। विकास यात्रा से नाराज लोगों ने पोहरी के विधायक और राज्य मंत्री सुरेश राठखेडा का पुतला फूंक दिया। यह वीडियो पोहरी विधानसभा के डोंगरी बम्हारी क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो में आम जन एक पुतला फूंक रहे साथ में बैनर भी फूंक रहे। इस बैनर में मंत्री जी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो बस्ती का है इस वीडियो में आमजन कहते नजर आ रहे है कि नेताजी का सुबह से बच्चे और महिलाएं इंतजार कर रही हैं आए नहीं है। पास के गांव से निकल गए।