शिवपुरी। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में आज शिवपुरी जनपद मे आने वाली ग्राम पंचायत ठेह के करीब 2 दर्जन किसान जनसुनवाई में पहुंचे थे। किसानों ने कलेक्टर को बताया कि सरसो में पाला पड़ने के कारण सरसो खराब हो गई। किसानों ने बताया कि हमारे पटवारी हल्के में 500 बीघा से अधिक जमीन में सरसों खडी है जिसमें पाला पडने के कारण 70 से 80 प्रतिशत नुकसान होने की अनुमान है।
पटवारी सर्वे भी कर चुके है अब हमें नुकसान का मुआवजा दिलाया जाए। ग्रामीणों ने अपने आवेदन के साथ साथ पटवारी की सर्वे रिपोर्ट भी सौंपी हैं,किसान सरसों के पौधे भी अपने साथ लेकर आए थे उन्हें कलेक्टर चौधरी को दिखाया गया। कलेक्टर ने किसानों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।