शिवपुरी। सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम भावखेड़ी में एक ग्रामीण ने शराब के नशे में धुत्त होने के बाद कीटनाशक को ही शराब समझ कर पी लिया। कीटनाशक पीने से युवक की हालत बिगड़ने लगी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भारत सिंह पुत्र खैरू जाटव उम्र 40 साल शराब पीने का आदी है। इसी क्रम में शुक्रवार को उसने खूब शराब पी ली। इसके बावजूद उसकी शराब पीने की तलब नहीं मिटी तो वह घर वालों से कहने लगा कि तुमने मेरा शराब का क्वार्टर छिपा दिया है, और वह खुद ही घर में उसे ढूंढने लगा।
इसी क्रम में उसने कीटनाशक की बोतल उठाकर यह कहते हुए पी लिया कि यही उसका क्वार्टर है। वहीं गांव के लोगों की मानें तो घर वालों ने शराब पीने से रोका इसी से क्षुब्ध होकर भारत ने कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक पीने के उपरांत भारत की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।