शिवपुरी। खबर शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विवेकानंद कॉलोनी से आ रही हैं जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुची कि मेरे ससुरालजन मुझे लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं। इसके बाद महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई जहां पर पुलिस ने ससुरालियों पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मोनिका शर्मा काल्पनिक नाम पत्नी उर्फ कृष्ण कांत शर्मा निवासी शिवपुरी ने बताया कि मेरी शादी 2016 में कृष्णकांत शर्मा के साथ हिंदू रीति के साथ हुई थी शादी में हैसियत के हिसाब से मेरे घरवालों ने सामान भी दिया था और नगद रुपए भी दिए थे जिसके बाद लगातार ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे, कहने लगे कि अब और दहेज लेकर आओ वहीं पति कहने लगा कि मैं तुझे पसंद नहीं करता हूं मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है यह शादी मेरे घर वालों ने की है।
वहीं महिला के ससुर ने कहा कि लड़का सरकारी नौकरी वाला है अगर और कहीं शादी करते तो 25 लाख दहेज मिलता ससुरालीजन महिला से 10 लाख की और मांग कर रहे थे जिसके बाद महिला 11 मई 2018 को अपने पिता के घर आ गई थी जब से वह अपने मायके में ही रह रही है 2 माह पहले महिला का पति घर पर आया और कहा कि अगर दहेज की व्यवस्था हो गई हो तो लड़की को मेरे साथ भेज दो लेकिन दहेज की व्यवस्था ना होने के चलते पति अपनी पत्नी को वापस नहीं ले गया
वहीं इसकी शिकायत महिला ने महिला थाने में दर्ज कराई जिसके बाद महिला थाना पुलिस ने पति कृष्ण कांत शर्मा, ससुर बृजमोहन शर्मा, जेठ महावीर शर्मा, जेठानी रीना शर्मा, ननद बसंती उर्फ बबली शर्मा, नंदेऊ विवेक कनुआ, भांजा मयंक गोड़ पर दहेज एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है