पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के भौती थाना क्षेत्र में निवास करने वाली 17 साल की किशोरी के बलात्कार का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा है कि किशोरी के पीरियड नही आया तो उसने मेडिकल से दवा लेकर सेवन कर लिया। दवा लेने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। किशोरी ने बताया कि उसके साथ बलात्कार किया गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शून्य पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भौती थाना सीमा में आने वाले गांव में निवास करने वाली 17 वर्षीय किशोरी 2 जनवरी को घर में अकेली थी। किशोरी अकेली थी जब उसके घर में मोंटू पुत्र संग्राम सिंह लोधी आया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। इस घटना का जिक्र करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी,बताया जा रहा है कि किशोरी ने इस मामले की जानकारी परिजनों को नही दी।
किशोरी को जब पीरियड नहीं आया तो घबरा गई और मेडिकल स्टोर से दवा लेकर सेवन कर लिया। दवा लेने के बाद हालत बिगड़ गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मोंटू लोधी के खिलाफ शून्य पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।