मंत्री यशोधरा राजे ने की विकास यात्रा को लेकर समीक्षा, कैंप लगाने के निर्देश- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वर्चुअल बैठक कर विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से विकास यात्रा के संबंध में जानकारी ली और निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में विकास यात्रा निकाली जाएगी और उनमे एक दिन पूर्व ही कैंप का आयोजन करें और वहां के लोगों की जो समस्या है उनका निराकरण करें।

विकास यात्रा के दौरान रूट चार्ट इस प्रकार होना चाहिए कि अधिक से अधिक जनता से जुड़ा जा सके। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के घरों में वृक्षारोपण होगा। आदिवासी महिलाओं और स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद होगा। नए मतदाता और उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, उस ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिकों से भी चर्चा की जाएगी।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्देश देते हुए कहा कि विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों सभी की भूमिका होनी चाहिए। इस विकास यात्रा का उद्देश्य शासन के कार्यों को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने लोकार्पण और भूमि पूजन के विकास कार्यों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा है कि जहां भूमि पूजन होना है उसकी मॉनिटरिंग की जाए और समय पर काम शुरू किए जाए। उन्होंने कलेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह से कहा है कि अभी झांसी रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसमें गुणवत्ता ठीक होना चाहिए, इसकी लगातार निगरानी करें।