शिवपुरी। शिवपुरी खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में शिवपुरी विधानसभा में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी को प्रातः 8 बजे से मेडिकल कॉलेज में निशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ होगा। इसके बाद विकास यात्रा थीम रोड ठकुरपुरा से प्रारंभ होकर अंबेडकर पार्क ठकुरपुरा, आदिवासी बस्ती होते हुए अनुसूचित जाति छात्रावास का निरीक्षण एवं छात्रों से चर्चा उपरांत करोदी राम जानकी मंदिर पर भोज दिया जाएगा।
दोपहर 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खेलकूद का कार्यक्रम आयोजित होगा। करौदी सम्पवेल होते हुए विकास प्राधिकरण से पटेल पार्क पर सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा। यात्रा के दौरान माल्यार्पण, कन्यापूजन, कलश यात्रा, वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोकर्पण, भूमिपूजन एवं ग्रहप्रवेश के कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, भूतपूर्व सैनिक, मेधावी छात्र-छात्राए, सफाईकर्मियों का सम्मान होगा और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा।